Skip to content

प्रोफेसर बने अपने लाल व सेवानिवृत हुए दो दर्जन से अधिक बुजुर्गो का हुआ सम्मान

जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय नगर के हरपुर मुहल्ला स्थित परशुराम बाल शिक्षा निकेतन में रविवार की शाम प्रोफेसर बने अपने लाल व सेवानिवृत हुए दो दर्जन से अधिक बुजुर्गो का सम्मान फूल-माला व अंगवस्त्र देकर किया गया।

इस दौरान अपने माटी के लाल व युवा प्रेरणा श्रोत महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ वाराणसी के शिक्षा शास्त्र विभाग में सेवारत प्रो० रमाकान्त सिंह का सम्मान कर लोग निहाल हो गये वही सरकार के अच्छे पदों पर रहे दो दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त बुजुर्गो का सम्मान कर अपने को गौरवान्वित महसूस किये।

अपने माटी के लाल प्रो॰ रमाकान्त सिंह का सम्मान करते प्रबुद्धजन

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि सरकार के अच्छे पदों पर रहे सेवानिवृत्त बुजुर्गो से शिक्षा व संस्कार ग्रहण कर युवाओं को अग्रसर होना चाहिए, जिससे परिवार व समाज की उन्नति हो सके। गहमर के बाद जनपद का यह दूसरा स्थान है जहां सरकारी सेवा में लोग है। गरीब व गाँव का बेटा परिश्रम, लगन व संस्कार के द्वारा ही आगे बढ़ता है जिसका अनूठा उदाहरण डा० रमाकान्त सिंह है। जो युवाओं के प्रेरणा श्रोत का काम करेगें। डा० रमाकान्त सिंह ने कहा कि अपनों के बीच सम्मान पाना गौरव की बात है जिसे शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। परिवार के स्थाई विकास के लिए शिक्षा अत्यन्त ही आवश्यक है। परिवार व विद्यालय के अच्छे परिवेश से ही बच्चें का विकास होता है तथा वही बच्चा आगे चलकर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करता है।

सेवानिवृत्त बुजुर्गो को सम्मानित करते प्रबुद्धजन

सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त बुजुर्गो में तीन पूर्व कैप्टन नगीना शर्मा, रामजी यादव, ओम प्रकाश यादव, शिक्षा विभाग से मिश्री यादव, सुदर्शन कुशवाहा, ज्ञानी पांडे, गुप्तेश्वर सिंह, रामानंद यादव ,बिजेंदर शर्मा हरगेन यादव, पूर्व सब इंस्पेक्टर नंद लाल यादव, अमर नाथ यादव, हाकिम सिंह यादव, शर्मानंद यादव, सूर्यनाथ यादव, रामायण यादव, ईश्वर देव यादव, ओंकार यादव, मुसाफिर यादव तिलेश्वर यादव, पूर्व सैनिक बलिराम यादव, राम अवतार यादव, परशुराम यादव, हरिहर यादव, हरिद्वार यादव, लोझार राम, शिव प्रसाद यादव, रमेश कुशवाहा, फौजदार कुशवाहा, पूर्व निरीक्षक राम वचन शर्मा, श्रीकिशुन यादव, रामधनी यादव आदि लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव, रामनगीना यादव, जगदीश यादव, सुभाष कुशवाहा, पंकज मौर्य, प्रकाश यादव, राजेश आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता महेन्द्र यादव तथा संचालन धीरेन्द्र प्रताप सिंह व रजनीकांत यादव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के आयोजक रामराज सिंह, संरक्षक गौरीशंकर यादव, सभासद उमराव यादव, विवेक सिंह, शिक्षक धर्मेंद्र यादव, बिजेंदर यादव ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।