Skip to content

भक्तों ने अनुशासित भाव से कतारबद्ध होकर माँ के चरणों में टेका माथा

जमानियाँ (गाजीपुर)। नवरात्र के प्रथम दिन बुधवार को माँ का दरबार भक्तगणों से गुलजार रहा। भक्तों ने अनुशासित भाव से कतारबद्ध होकर माँ का दर्शन-पूजन किया। इसके साथ मां की पूजा करने के लिए महिलाओं ने अपने-अपने घरों में कलश स्थापित करने के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना की तथा मनोकामना पूर्ती हेतु अखंड ज्योति भी जलाई।

नवरात्रि के शुभारंभ के साथ ही हिन्दू नववर्ष की भी शुरुआत हो गई। हिन्दू नव वर्ष के पहले दिन नवरात्र के पूजन के लिए शुभ मुर्हूत के साथ शक्ति स्वरूपा महिलाओं व पुरुष भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना किये।
नगर के स्टेशन बाजार स्थित माँ दुर्गा मंदिर, कस्बा बाजार स्थित माँ दुर्गा मंदिर, ग्राम बरूइन व दाउदपुर, अभईपुर, मदनपुरा स्थित माँ काली मंदिर, मतसा ग्राम स्थित माँ दुर्गा मंदिर पर सुबह से ही मां का दर्शन पाने एवं पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई। मंदिर परिसर माता रानी के जयकारों के साथ गूंज उठा। मां शेरावाली के मंदिरों में भक्तों की कतार लग गई और भक्त अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए पहुंचे और मां के चरणों में माथा टेका और पूजा अर्चना करने के साथ ही भक्तों ने पहले दिन मां को नारियल, चुनरी, फूल-माला, श्रृंगार का सामान व प्रसाद चढ़ाकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि व उन्नति का आशीर्वाद लिया।