Skip to content

अर्थशास्त्र विषय में गरिमा तथा इतिहास में प्रदीप कुमार सैनी का शोध प्रबंध मूल्यांकन हेतु अग्रसारित

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.शरद कुमार के निर्देशन में हुए शोध कार्य “प्राचीन अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी: चंदौली जनपद के संदर्भ में” विषयक शोध प्रबंध मूल्यांकन हेतु महाविद्यालय से शुक्रवार को मूल्यांकन हेतु प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री द्वारा अग्रसारित किया गया।

इसी क्रम में इतिहास विषय में प्रदीप कुमार सैनी का शोध प्रबंध “दिल्ली सल्तनत में कृषि व्यवस्था: सुधार, विकास एवं पतन” वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में जमा किए जाने की सूचना इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह द्वारा दी गई है।


प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने इस अवसर पर गरिमा एवं प्रदीप कुमार सैनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शोध निर्देशक प्रो.शरद कुमार एवं डा.सिंह के शोध निर्देशन की सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रो.विमला देवी विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र यादव, भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष महेंद्र कुमार, डॉ अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, रवि उद्यान, कमलेश प्रसाद आदि ने शुभकामनाएं देते हुए शोधार्थिनी के मंगलमय जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की।

इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक आचार्य अभिषेक तिवारी मीडिया प्रभारी ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।