जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम अभईपुर स्थित पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को अधिकारियों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आशा देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
इस दौरान उन्होंने बताया कि गाँव की जनता जिस विश्वास के साथ अपना प्रतिनिधि चुनी है उस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी तथा गॉव का विकास करना ही हमारा परम लक्ष्य होगा। गाँव के विकास से ही देश की तकदीर व तस्वीर संवर सकती है। जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर विकास को गति देने का कार्य किया जायेगा।
ज्ञात हो कि बीते 2 मार्च को सम्पन्न हुए प्रधान पद के उपचुनाव में आशा देवी पत्नी मंगला सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी पूर्व प्रधान स्व० सूर्यमुखी देवी की नातिन शिवानी सिंह पुत्री बबलू सिंह को 178 वोटो से शिकस्त देकर ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुई थी।
उक्त मौके पर पूर्व विधायक सुनीता सिंह, एसडीएम भारत भार्गव, तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा, वीडीओ, ग्राम प्रधान सुनील सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह, गोपाल सिंह, अनिल सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, गोरखनाथ सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।