Skip to content

प्राचार्य ने मुन्ना राम को दिया तेरह हजार का चेक

जमानियां (गाजीपुर)। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ ने महाविद्यालय के प्रबंधक लछिराम सिंह यादव की अनुशंसा पर महाविद्यालय के कर्मचारी मुन्ना राम को तेरह हजार रुपए का चेक प्रदान किया।

ध्यातव्य है कि मुन्ना राम महाविद्यालय पुस्तकालय में लंबे अर्से से सेवारत हैं। ट्यूमर की समस्या से पीड़ित होने पर वाराणसी के ओपल हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे,इलाज के उपरांत ईश्वर की कृपा से अब पूर्ण स्वस्थ हैं। महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार सत्यप्रकाश सिंह एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ.अमित कुमार सिंह ने प्राचार्य के सम्मुख अपने कर्मचारी को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का प्रस्ताव रखा। प्राचार्य ने बिना विलंब किए प्रबंधक जी की संस्तुति के उपरांत मुन्ना राम जी को तेरह हजार रुपए का चेक सहायतार्थ प्रदान किया।
इस आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी अभिषेक तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय को परिवार की भांति चलाने वाले प्रबंधक जी एवं प्राचार्य जी के इस सदाशयी व्यवहार की मैं सराहना करते हुए तथा भाई मुन्ना राम जी को शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। इस अवसर पर महाविद्यालय के आइ क्यू ए सी प्रभारी एवं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.संजय कुमार सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह, भूगोल विभागाध्यक्ष राम लखन यादव, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.लाल चंद पाल, एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ.अंगद प्रसाद तिवारी, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.धर्मेंद्र यादव, डॉ अमित कुमार सिंह, शीला सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, बलिराम सिंह आदि ने मुन्ना जी के प्रति हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की।