मलसा (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम गरुआ मकसूदपुर स्थित महात्मा गांधी शती स्मारक महाविद्यालय में बुधवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ।
इस विशेष शिविर में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार तिवारी ने शिविरार्थियों को अपने अंदर सेवा भाव विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में अनुशासन जरूरी है। अनुशासन के बल पर ही बच्चे अपना विकास कर सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य ही है। अनुशासन में रहकर राष्ट्रभक्ति का पालन किया जाए। कार्यक्रम अधिकारी डा० रमाशंकर यादव ने छात्र – छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के प्रति सकारात्मक होने एवं निरंतर सीखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार ने किया कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।