जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के किसान अपना पुराना बकाया अदा करते हुए सरचार्च और ब्याज से बचाव कर सकते हैं। इसके साथ ही पहली अप्रैल से उन उपभोक्ताओं को बिजली बिल की माफी का लाभ मिलेगा‚ जिनका कोई बकाया नहीं है।
अधिशासी अभियंता हेमन्त सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कुल 3200 नलकूप उपभोक्ता है। जिसका करीब 8 करोड़ का बकाया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उपभोक्ताओं का पूरा बिजली बिल जमा रहेगा। उन्हीं उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से जिन किसानों का कोई बकाया नहीं है और मीटर लगा हुआ है। उन्हें बिजली के बिल में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि नलकूपों पर बिजली आपूर्ति देने के लिए मीटर लगा होना अनिवार्य है। मीटर की रीडिंग विद्युत विभाग के कर्मचारी लेंगे, लेकिन बिल की भरपाई सरकार करेगी। पुराना बकाया और मार्च महीने के बिल की अदायगी किसानों को करनी है। पहली अप्रैल से जो भी बिल आएगा उसका भुगतान किसी किसान से नहीं लिया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठाये।