मलसा (गाजीपुर)। क्षेत्र मे राम नवमी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों पर मेले का आयोजन किया गया।
श्रद्धालुओं ने सुबह गंगा स्नान कर चंडी मां मंदिर ढढनी, दुर्गा मंदिर ताड़ीघाट,मेदनीपुर, मतसा, मकसूदपुर, रामपुर मिल्की, नव दुर्गा मंदिर भागीरथपुर, काली मंदिर मलसा, सिद्धेश्वर शक्तिपीठ देवरिया आदि मंदिरों में लोगों ने दर्शन पूजन किया। चंडी मां मंदिर ढढनी पर मेले के साथ चैता मुकाबला का आयोजन किया गया था। जिसमें श्रद्धालु चैता मुकाबले का आनंद लिया ताड़ीघाट दुर्गा मंदिर चंडी मां मंदिर ढढनी पर मेले का आयोजन हुआ वही बरुइन काली माता मंदिर पर दंगल व मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भारी भीड़ लगी रही। उधर भगीरथपुर गांव में नवरात्र के अवसर पर झारखंडे महादेव मंदिर पर चल रहे सीताराम नाम संकीर्तन का समापन हवन पूजन के साथ हुआ वहां पर 31 मार्च को भंडारे का आयोजन किया गया है।