Skip to content

सड़क गड्ढे में तब्दील, राहगीर परेशान

मलसा (गाजीपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर ताड़ीघाट रेलवे क्रॉसिंग के पास लाइन के दोनों बगल करीब 20 मीटर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिससे आए दिन वाहन चालक गड्ढे में फस कर चोटिल हो रहे हैं।

मालवाहक वाहन गड्ढों को पार करने में पलट जा रहे हैं। जिससे वाहन चालक के साथ-साथ पैदल चलने वाले राहगीर भी सड़क को पार करते समय सावधानी न बरतें तो दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ रेलवे का सड़क होने के कारण उसका देखभाल रेलवे विभाग ही करता चला आ रहा है। जो विगत साल भर से उसका मरम्मत न होने के कारण उतना मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है। ताडीघाट दिलदारनगर यात्री रेल बंद हो जाने के कारण इस सड़क का सुधि लेने वाला कोई नहीं है। आए दिन विभागीय अधिकारी जिला से ब्लॉक मुख्यालय जमानिया इसी रास्ते से होकर गुजर रहे हैं। लेकिन इसका कोई सुधि लेने वाला नहीं है गांव ही के डॉ प्रेम शंकर सिंह, बिंदु राम, नीरज सिंह, सरवन राम आदि ने इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।