Skip to content

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ग्रामीणों को किया गया जागरूक

जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम शाहपुर लटिया स्थित पोखरे के पास गुरुवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया कि सही जानकारी के द्वारा ही संचारी रोगों से बचा जा सकता है। चूहा एवं छछूंदर से फैलने वाली बीमारी से बचना चाहिए। घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। डेंगू मच्छर की फैलाव से बुखार होने की आशंका होती यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती हो तो डॉक्टर के पास जरूर जाएं। खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोये और बिना चिकित्सक की सलाह से अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें। घरों के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से भर दे और इनमें जमा पानी में मच्छर पनपते हैं। घर व कार्यस्थल के आसपास पानी जमा न होने दें। वही किसानों को सीजन के अनुसार फसलों व पैदावार के बारे में जानकारी दी गई। गोष्ठी में कृषि विभाग की तरफ से दीपक कुमार सिंह, भास्कर दुबे एवं नीरज तिवारी तथा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संजय कुमार यादव उपस्थित लोगों को जानकारी दिये। गोष्ठी में सुभाष बिंद, लल्लन बिंद, रामनरेश, प्यारेलाल, मोहन एवं जनार्दन आदि लोग मौजूद रहे।