गाज़ीपुर। सेवराई तहसील के ग्राम देवकली में शुक्रवार को डॉ भीम राव अम्बेडकर की 132 वीं जयंति पर जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने नवनिर्मित बाबासाहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण किया तथा शिलापट्ट का फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया।
इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। बाबा साहेब भारतीय संविधान के निर्माता ही नहीं बल्कि दलित समाज के प्रणेता थे। बाबा साहब अम्बेडकर ने सबसे पहले देश में दलितों के लिए सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक अधिकारों की पैरवी की। उस दौर में उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा था। बेहद विषम परिस्थितियों में पढ़ाई करने वाले बाबा साहेब ने स्कूल में भी भेदभाव का सामना किया। डाॅ. आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की कहानी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके विचार महिलाओं को पुरुषों के बराबर, अल्पसंख्यकों और गरीबों को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर भी जमकर कटाक्ष किया। कहां कि सरकार निरंकुश एवं तानाशाही हो गई है उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है वह केवल जात पात का भेदभाव बनाकर लोगों को मूलभूत व जरूरी सुविधाओं से भटका रही हैं। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, ग्राम प्रधान रामप्रवेश मौर्य, हरकेश कुशवाहा, भंते धम्म शरण, खण्ड विकास अधिकारी राजेश श्रीवास्तव आदि सहित गणमान्य मौजूद रहे।