Skip to content

भगवान परशुराम शस्त्र और शास्त्र के उपासक थे-अध्यक्ष स्वयं प्रकाश पाण्डेय

जमानिया( गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित बजरंग कालोनी में शुक्रवार को परशुराम जन सेवा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष स्वयं प्रकाश पाण्डेय उर्फ बेचू बाबा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा भगवान परशुराम जयंती २२ अप्रैल दिन शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष स्वयं प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि भगवान परशुराम शस्त्र और शास्त्र के उपासक थे। उन्होंने धरा धाम पर अन्याय एवं अत्याचार के विरुद्ध शस्त्र धारण किया था। भगवान परशुराम जयंती सम्मेलन करने तथा हवन पूजन करने के साथ ही उनके जीवन के चरित्र के ऊपर भी चर्चा होगी। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता वीके त्रिवेदी तथा विशिष्ट अतिथि मनीष पारासर जी महाराज भागवताचार्य होंगे तथा नगर पालिका परिषद के भावी प्रत्याशी जयप्रकाश गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से डॉ कुंदन पांडेय, डॉ हीरानारायण
उपाध्याय, अंगद गिरी, अशोक तिवारी, तुला पाण्डेय, घनश्याम जायसवाल, गणेश पाण्डेय, डॉ विजय शंकर पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।