Skip to content

प्रत्याशी निर्वाचन आयोग के गाईड लाइन के अनुरूप ही कार्य करेंगे-डीएम

गाजीपुर 25 अप्रैल, 2023 (सू0वि0)। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने विधानसभा जंगीपुर के नगर पालिका जंगीपुर में जंगीुपर थाना में लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक ली।

बैठक में आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जितने भी प्रत्याशी चुनाव में लड़ रहे है वे निर्वाचन आयोग के गाईड लाइन के अनुरूप ही कार्य करेगे। चुनाव के दौरान निर्धारित राशि ही  प्रत्याशी खर्च कर सकता है उससे ज्यादा खर्च नही करेगे, कही पर शिकायत ज्यादा पैसे खर्च करने पर जाती है तो तत्काल कार्यवाही की जायेगाी। उन्होने उपस्थित प्रत्याशियों को निर्देशित किया है कि कोई भी प्रत्याशी न ही शराब व साड़ी एवं वोट देने के नाम पर धन का लालच देता है तो ऐसी दशा में सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अनुरोध किया है कि चुनाव पड़ने वाले स्थलो पर 100 मीटर के दायरे में काई वाहन नही रहेगा, न ही मोबाईल फोन एवं तरल पदार्थ लेकर मतदान स्थल तक जायेगा तथा चुनाव स्थल के आस पास घरो में केवल घर के सदस्य ही रहेगे कोई बाहरी व्यक्त एवं रिस्तेदार नही रहे ग, वोट डालने वाले व्यक्ति अपना ओरिजनल आधार कार्ड एवं निर्वाचन कार्ड ही लेकर जायेगे किसी अन्य व्यक्ति का आधार नही लेकर जायेगे ऐसे दशा में किसी भी तरह का फर्जी पाये जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराते हुए कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने जनपद के समस्त नगर पालिका एवं पंचायत एवं जनपद वासियों से अपील किया है कि किसी भी प्रकार की गलत सूचना नही देगे ऐसी स्थिति में गलत सूचना फैलाने एवं देने वालो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि कोई भी शिकायत दर्ज कराता है या फोन के माध्यम से सूचना देता है तो तत्काल मौके पर पहुचकर निस्तारण करायी जाय। किसी भी प्रकार की समस्या पर कन्ट्रोल रूम -0548-2221303, 2226100 एवं मोबाईल नम्बर-9555050448 तत्काल सूचना प्राप्त करा सकते है। साथ ही उन्होने वोटरो से अपील किया कि 04 मई 2023 को प्रातः 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा वोटर अपने सुविधानुसार किसी भी समय निर्धारित अवधि के अन्दर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं शहरी, क्षेत्राधिकारी जंगीपुर/पुलिस विभाग के बल एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।