Skip to content

हिंदू कॉलेज में स्नातक प्रवेश हेतु आवेदन कल से

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2023-24 की बी.ए.एवं बी. एस-सी.प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से प्रारंभ हो रही है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री की अध्यक्षता में हुई प्रवेश समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्नातक कला एवं विज्ञान वर्ग में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 10 मई से महाविद्यालय काउंटर से निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त किया जा सकता है।आवेदक पूरित आवेदन पत्र के साथ वांक्षित पत्रजातों को संलग्न कर पटल सहायक इंद्रभान सिंह के काउंटर पर जमा कर प्राप्ति स्वीकृति के रूप में प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें और निर्धारित तिथि पर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हों।
विज्ञान संकाय में प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राएं संकाय प्रमुख प्रो.अरुण कुमार, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष से संपर्क कर प्रवेश सुनिश्चित करें। इस हेतु प्रो.कुमार के निर्देशन में बनी समिति के सदस्यगण डॉ कंचन कुमार राय विभागाध्यक्ष गणित डॉ महेंद्र कुमार विभागाध्यक्ष भौतिकी महेंद्र प्रसाद गुप्ता प्रयोगशाला सहायक रसायन एवं प्रदीप कुमार सिंह प्रयोगशाला सहायक भौतिकी से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
प्रवेश समिति के संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया की बी.ए.प्रथम वर्ष में 903 तथा बी. एस-सी.प्रथम वर्ष में 130 सीट विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित है। बी.ए.में प्रवेश,प्रवेश परीक्षा में प्राप्त गुर विषयक अंकों के आधार पर तथा बी.एस-सी.में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।जबकि एम.ए.प्रथम वर्ष हिंदी अर्थशास्त्र में 60 सीटें एवं भूगोल 35 सीटें निर्धारित हैं जिनमें प्रवेश की प्रक्रिया बी.ए.के परीक्षा परिणाम के बाद प्रारंभ होगी।
बैठक में प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री प्रवेश संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह प्रो.अरुण कुमार मनोज कुमार सिंह कमलेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी, हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।