Skip to content

दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित द्रोणा तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण ,रायपुर छत्तीसगढ़ से आए हुए तीरंदाजों ने प्रतिभाग किया और प्रशिक्षण ली।

कंपाउंड इवेंट के तीरंदाज सोम कंसारे, अर्क महोबिया तथा आरसी यादव में वही रिकर्वे स्पर्धा में अमीषा चौरसिया ने भाग लेते हुआ विशेष प्रशिक्षण का लाभ लिया। तीरंदाजों के पास लगभग 3 लाख के धनुष थे‚ जिनका प्रयोग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होता है। सौरभ, शिवम, राकेश, आशीष, अमीषा,अरुणपाल, निशांत, रंजित इत्यादि खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर, कोलकाता, बोलपुर, जलपाईगुड़ी, हजारीबाग इत्यादि स्थानों पर अभ्यासरत हैं। तीरंदाजी खेली बारीकियों का सही परख होने से सफलता निश्चित और सुगम हो जाता है। क्षेत्र के साथ साथ पूर्वांचल में तीर धनुष के खेल को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज व मुख्य कोच सतीश दुबे ने बताया की तीरंदाज़ी खेल महंगा है और ग्रामीण क्षेत्र में इसे कराना मुश्किल कार्य है फिर भी स्थानीय लोगो में उत्साह और खेल के प्रति जागरूक हो रहे हैं। इस अवसर मोहम्मद इमरान ,चंद्रप्रकास ,प्रदीप नमिता, खुशी तथा स्थानीय कोच कमल किशोर उपस्थित रहे।