Skip to content

जिला श्रम बन्धु की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर 16 मई, 2023 (सू0वि0)। श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूर्ति यादव द्वारा बताया गया कि जनपद के श्रमिकों के हित संवर्धन तथा औद्योगिकरण को गतिशीलता प्रदान करने, श्रमिकों और नियोजकों के मध्य मधुर औद्योगिक संबंध को स्थायित्व प्रदान करने तथा श्रम अधिनियमों का प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करने एवं उक्त के अतिरिक्त भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवाशर्त (विनियमन) अधिनियम, 1996 तथा तत्संबंधी प्रदेश नियमावली, 2009 तथा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण सेस ¼CESS½ अधिनियम, 2008 के अंतर्गत जनपद के अधिष्ठानों के पंजीयन, सेस ¼CESS½ की धनराशि की नियमानुसार प्रभावी वसूली संबंधी कार्यवाही तथा निर्माण श्रमिकों का बोर्ड के लाभार्थी स्वरूप पंजीयन तथा लाभार्थी श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं के जिला स्तर पर क्रियान्वयन का नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण सुनिश्चित करने एवं उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से 16.05.2023 को ‘‘जिला श्रम बन्धु’’ की बैठक सी0आर0ओ0 सुशील लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

बैठक में निर्देशित किया गया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवाशर्त (विनियमन) अधिनियम, 1996 तथा तत्संबंधी प्रदेश नियमावली, 2009 तथा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण सेस ¼CESS½ अधिनियम, 2008 के अंतर्गत जनपद के अधिष्ठानों का शत-प्रतिशत पंजीयन कराते हुये निर्माण कार्य की लागत का एक प्रतिशत उपकर ¼CESS½ की धनराशि बोर्ड के खाते में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। इस हेतु कार्यदायी संस्थाओं को विशेष रूप से निर्देशित किया गया। बैठक में सभी विभागों और कार्यदायी संस्थाओं को श्रम विभाग से आई0डी0 व पासवर्ड प्राप्त करते हुये उपकर फीडिंग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुशील लाल श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कार्य के अनुबंध से पूर्व अधिष्ठान पंजीयन एवं निर्माण श्रमिक पंजीयन कराना अनिवार्य है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी पंचेश्वरी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त, उद्योग, विवेक कुमार वर्मा, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, राहुल वर्मा, पीडब्लूडी, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, देवकली पंप नहर कैनाल से एसके गुप्ता, जनसेवा प्रशिक्षण संस्थान के संचालक रामबचन भारती, जनसाहस के संजय कुमार श्रम विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।