जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें 9 प्रार्थना पत्र राजस्व का व 1 प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से सम्बधित था। एक प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं का निर्धारित समय सीमा पर निस्तारण किया जाय। शासन ने समस्याओं के यथाशीघ्र निस्तारण के लिए शिकायतों को चार श्रेणियों में बाँटा है। राजस्व तथा पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए। पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने कहा कि समाधान दिवस का मतलब यह होता है कि उसी दिन ही समस्या ग्रस्त व्यक्ति की समस्या का हल अगर हो जाए तो पीड़ित व्यक्ति खुश होकर अपने घर जाएगा और प्रशासन का गुणगान भी करेगा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न अधिकारी 90 प्रतिशत से अधिक निस्तारण तत्काल सुनिश्चित कराएं। राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी आपस में तालमेल स्थापित करके समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिया तथा शपथ समारोह स्थल का भी मुआयना किया। उक्त मौके पर उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य, कोतवाली महेंद्र सिंह, दिग्विजय तिवारी सहित पुलिस कर्मी व क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।