जमानियाँ (गाजीपुर)। नगर के चांदपुर नई बस्ती सहित बरूईन गांव में अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में सोमवार को विजिलेंस टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे हड़कंप मचा रहा।
चेकिंग अभियान के दौरान मीटर से बाईपास करके बिजली का उपयोग करते सात लोगो को पकड़ा गया। जिनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभियान में ज्यादातर कार्रवाई उनके उपर हुई है जो बाईपास करके एसी का प्रयोग कर रहे है और घरेलू संयोजन लेकर विद्युत का कर्मसियल प्रयोग कर रहे है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि जो उपभोक्ता अभी तक कनेक्शन नहीं लिए है वो अपना कनेक्शन झटपट पोर्टल की सहायता से ले लें अन्यथा पकडे जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने चेताया कि विद्युत की चोरी न करें। इस अवसर पर जेई इंद्रजीत पटेल‚ विजिलेंस जेई पंकज चौहान‚ विजिलेंस इंस्पेक्टर धनंजय यादव‚ लाइनमैन‚ मुन्ना प्रसाद‚ गोपाल‚ विक्की‚ सोन‚ जन्नत आदि मौजूद रहे।