Skip to content

बिना ई०के०वाई०सी० के नहीं मिलेगा पी०एम० किसान को लाभ

गाजीपुर (01.05.2023)। पी०एम० किसान योजना हेतु ई०के०वाई०सी अनिवार्य कर दिया गया है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के 167982 किसानों ने ई०के०वाई०सी० नही करवाया है जिसके कारण आगामी आने वाली 14 वीं किस्त का भुगतान उनके खातें में नहीं हो पाएगा। जिन किसानों के मोबाईल नं० आधार से लिंक है उन किसानों की ई०के०वाई०सी० ओ०टी०पी० के आधार पर हो जायेगी लेकिन जिन किसानों के मोबाईल नं० आधार से लिंक नही है उनको सहज जन सेवा केन्द्र से अंगूठा लगवाकर ई०के०वाई०सी० करवाना होगा। इस कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करने के लिए भारत सरकार की ओर से पी०एम० किसान जी०ओ०आई० एप लांच किया गया है जो गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड करके कोई भी लाभार्थी अपना व अन्य 10 लोगो का (जिनका मों०नं० आधार से लिंक है) ई०के०वाई०सी० कर सकता हैं। ई०के०वाई०सी० से वंचित किसानों से अनुरोध है कि पांच दिन के अन्दर
ई०के०वाई०सी० का कार्य अनिवार्य रूप पूर्ण कर लें ताकि उनके खाते में 14 वीं किस्त भेजी जा सके।