नगसर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरहुला में शुक्रवार को पुलिस ने पास्को एक्ट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में शुक्रवार को उ0नि0 रामबालक मय हमराह देखभाल क्षेत्र, जांच पेंडिंग विवेचना के दौरान क्षेत्र में मामूर होकर मु0अ0स0 18/23 धारा 363 366 भादवि से संबंधित प्रकाश में आए अभियुक्त सुरेंद्र जायसवाल पुत्र बंसीलाल जायसवाल निवासी ग्राम महेवा पट्टी थाना नैनी जनपद प्रयागराज को सुबह स्थान सरहुला चट्टी थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 161 सीआरपीसी व अवलोकन समस्त कागजात व अन्य संकलित साक्ष्य के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 376 भादवी व 5एल/6 पॉक्सो एक्ट का अपराध का साक्ष्य पाए जाने पर धारा 376 भादवी व 5एल/6 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया।
नगसर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि उ0नि0 रामबालक व का0 अजय शर्मा, का0 पंकज, म0 का0 अर्पणा सिंह की टीम ने थाना नैनी जिला प्रयागराज के सुरेन्द्र जायसवाल उम्र 30 पुत्र बंसीलाल को सरहुला बाजार से पकड़ कर पास्को व अन्य विधिक धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।