Skip to content

वरासत दर्ज करने के लिए बनाई गई निर्विवाद उत्तराधिकार आवेदन खिड़की

जमानियां (गाजीपुर)। वरासत राजस्व विभाग का महत्वपूर्ण कार्य है। इसके समय से पूरा न होने के कारण उत्तराधिकारी विधिक अधिकारों से वंचित रह जाता है। कई बार यही विवाद का कारण बन जाते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए उपजिलाधिकारी के निर्देश पर निर्विवाद उत्तराधिकार आवेदन खिड़की बनाई गई है।

उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर अभियान चला कर वरासत दर्ज करने के लिए निर्विवाद उत्तराधिकार आवेदन खिड़की बनाई गई है। आवेदक ऑनलाइन करा कर यहां जमा कर सकते है। जिसका निस्तारण जल्द होगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान 30 मई से शुरू हुआ है जो 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान लेखपाल गांव-गांव जाकर उत्तराधिकारी से बात करेंगे व खतौनी पढ़ेंगे। वसीयत दर्ज न होने की दशा में संबंधित प्रपत्र तैयार कर ऑनलाइन भरेंगे। कानूनगो की रिपोर्ट पर उच्च अधिकारी आदेश पारित करेंगे। इसके बाद खतौनी में उत्तराधिकारी का ऑनलाइन नाम दर्ज किया जाएगा। सुविधा के लिए तहसील परिसर में एक काउंटर बनाया गया है। इस काउंटर पर वरासत के मामलों का प्रपत्र लेकर नाम दर्ज की करने की कार्रवाई की जाएगी ताकि लोगों को वरासत के लिए परेशान न होना पड़े।