गाजीपुर 14 जून, 2023 (सू0वि0)। भारत सरकार द्वारा ई-प्रोक्योरमेंट के रूप में ई-मार्केटप्लेस जेम विकसित किया गया है। जिसके कम में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश 23.08.2017 द्वारा अंगीकृत कर लिया गया है।
विक्रेताओं की सुलभता बढ़ाने हेतु जेम पोर्टल पर नवीन सुविधाऐ समय-समय पर उपलब्ध करायी जाती है, जिसके कम में जेम पोर्टल पर समय-समय पर हो रहे परिवर्तन की जानकारी प्रदान करने एवं पोर्टल के उपयोग में आ रही कठिनाइयों के निवारण हेतु राज्य जेम प्रकोष्ठ लखनऊ द्वारा जनपद-गाजीपुर के लिए दिनांक 16 जून, 2023 को जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। जिसमें समस्त बायर एवं विक्रेता स्थानीय उद्योग संघ, एम०एस०एम०ई० संघ, स्थानीय निर्माता/विक्रेता अनुसूचित बैंक, राज्य में स्थित केन्द्रीय पीएसयू, राज्य/जिले में केन्द्रीय सरकारी कार्यालय, राज्य पीएसयू और स्थानीय निकाय को प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से प्रतिभाग किये जाने का निर्देश दिया गया है। तद्कम में राज्य जेम प्रकोष्ठ द्वारा प्रस्तावित प्रशिक्षण तिथि 16 जून, 2023 के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों/स्थानीय उद्योग संघ, एम०एस०एम०ई० संघ, स्थानीय निर्माता/विक्रेता अनुसूचित बैंक, राज्य में स्थित केन्द्रीय पीएसयू, राज्य/जिले में केन्द्रीय सरकारी कार्यालय, राज्य पीएसयू और स्थानीय निकाय के प्रशिक्षण हेतु राइफल क्लब में पूर्वाहन 11.00 बजे नियत किया गया है। अतः आप सभी से सादर अनुरोध है कि नियत तिथि, समय एवं स्थान पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में आप स्वयं अपने पटल सहायक के साथ प्रतिभाग करने का कष्ट करें।