Skip to content

अपने लाल का सम्मान कर निहाल हुये ग्रामीण

जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम रामपुर फुफुऑव के लोगों ने अपने लाल का सम्मान कर निहाल हो गये। वर्ष 2019 में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेफ्टिनेंट पद पर चयनित अमर देव शर्मा के पुत्र शुभम शर्मा का गॉव में प्रथम आगमन पर ग्रामीणों व स्वजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रह गया तथा अपने लाल का बैंड बाजा व फूल माला से भव्य स्वागत किया।

ज्ञात हो कि शुभम शर्मा का चयन एनडीए के द्वारा वर्ष 2019 में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ था। जिसके बाद 4 वर्षों की ट्रेनिंग करने के बाद शुभम पहली बार अपने गांव पहुंचा।
शुभम ने प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से ली और कक्षा 5 वीं तक पढ़ने के बाद वह लखनऊ चला गया। जहां लखनऊ आर्मी स्कूल में दाखिला लिया। वर्ष 2017 में कक्षा बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद आर्मी में भर्ती होने का सपना संजोए एनडीए की तैयारी में जुट गया। वर्ष 2019 में उसे सफलता मिली। जिसके बाद से वह ट्रेनिंग कर रहा है। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद वह पहली बार अपने गांव आया है। शुभम के पिता अमरदेव शर्मा नेवी में कार्यरत थे। वर्तमान समय में लखनऊ निवास कर रहे हैं। शुभम ने बताया कि वह देश सेवा के लिए शुरू से ही आर्मी में जाने का इच्छुक था जिसके लिए जी तोड़ मेहनत किया और सफलता हासिल की। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अमरदेव एवं माता सुगंधा शर्मा को दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सिराज खान, पप्पू यादव, हसनैन खान, अब्दुल बारी खान, रमाशंकर शर्मा, अवधेश कुमार शर्मा, बब्बन राम, विद्या नारायण प्रजापति, पप्पू अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।