Skip to content

मानव जीवन में योग की उपादेयता विषयक वेविनार प्रातः 7.00 से 8.00 के बीच

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो.अरुण कुमार के संयोजन में मानव जीवन में योग की उपादेयता शीर्षक पर वेविनार का आयोजन मंगलवार को प्रातः सात बजे से आठ बजे के मध्य किया जाएगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि शिक्षार्थियों को योग से जोड़ने एवं जीवन में इसके महत्त्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह रेंजर्स प्रभारी डॉ नीतू सिंह एन सी सी के सहयोगी अधिकारी कैप्टन डॉ अंगद प्रसाद तिवारी राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ लालचंद पाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह की अगुवाई में शिक्षार्थियों को जागरूक रहने एवं निरोगी काया प्राप्त कर युवाओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जाना प्रस्तावित है।
प्राचार्य प्रो.शास्त्री ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं तथा अभिभावकों से प्रेषित लिंक पर समय से जुड़ने की अपील की है।