जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के देवढी ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय पर 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को “वसुधैव कुटुम्बकम” सन्देश के साथ योगाभ्यास के कराकर भव्यता के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत के नागरिकों समेत स्थानीय ग्राम प्रधान व नागरिकों की उपस्थिति में योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ इसके महत्व के विषय पर चर्चा किया गया।
योग प्रशिक्षक स्थानीय ग्राम निवासी 104 वर्षीय वृद्ध रामाधार गोड़ (जन्मतिथि सन् 1919) ने उपस्थित सभी लोगों को योगाभ्यास कराकर आश्चर्य चकित कर दिया। इन्होंने बताया कि नियमित रूप से योग करने से मोटापा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसे क्रॉनिक बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। योग करने से बिना दवाई के कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। सीएससी केंद्र संचालक चंद्रभूषण पांडेय ने बताया कि योग ही सबको निरोग कर सकता है एवं वसुधैव कुटुम्बकम का सन्देश दे सकता है तथा लोगो को फीट रहने के लिए योग से जुड़ने का आह्वाहन भी किया। योग दिवस कार्यक्रम में लगभग सैकड़ो लोगो ने भाग लिया और प्रण किया की योग ही सबको निरोग कर सकता है एवं वसुधैव कुटुम्बकम का सन्देश दे सकता है। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह, राकेश सिंह, दीपक सिंह, बबलू पांडेय, बिट्टू सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।