जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया।उपस्थित स्वयं सेवक, सेविकाओं, एन.सी.सी.कैडेटों एवं रोवर्स रेंजर्स तथा शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए योगाचार्य भागवत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है, इसलिए यह बहुत ही लाभकारी है।इस क्रिया से हमारे मस्तिष्क को यह ताकत मिलती है जिससे हमारी आत्मा भी सात्विक, शुद्ध और बलिष्ठ होती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परामर्श चिकित्सक, आयुर्वेदाचार्य डॉ.वी.एस.पांडेय ने कहा कि 21 जून को योग करके और अखबारों में फोटो छपवाकर हमें कोई विशेष लाभ नहीं होगा, इसके लिए हमें नियमित योग करना होगा। उन्होंने कहा कि यह ऐसा व्यापार है जिसमें चौबीस गुना लाभ तुरंत प्राप्त होता है। इससे अधिक फायदे का काम आपके जीवन में कोई और नहीं है,तो आइए नित्य करें योग, ताउम्र रहें निरोग।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो.अरुण कुमार ने कहा कि प्रतिवर्ष योग दिवस के लिए अलग-अलग थीम निर्धारित की जाती है। वर्ष 2023 में इसकी थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ है। उन्होंने कहा कि 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के आह्वान पर प्रारंभ किया गया था जो प्रतिवर्ष हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। यह नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है जिस कार्यक्रम में हम सब सहभागिता कर रहे हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि योग प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति का हिस्सा है ऋषि मुनियों की परंपरा से योगाभ्यास चलता आ रहा है। हमारे लिए गौरव की बात है कि यह भारतीय संस्कृति से जुड़ा है जिसे आज विदेशों में भी लोकप्रियता हासिल है।प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रतिनिधित्व भारतवर्ष करता है इससे अधिक गर्व और गौरव की बात हमारे लिए क्या हो सकती है। महाविद्यालय में राजनीतिशास्त्र के आचार्य डॉ.मदन गोपाल सिन्हा ने योग की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि महत्त्व अनिवार्यता एवं लाभ पर तार्किक एवं उपयोगी जानकारी देते हुए सभी को योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर कैप्टन डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, रेंजर्स प्रभारी डॉ नीतू सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.लालचंद पाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राकेश कुमार सिंह, डा.अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, राकेश चौबे, इंद्रभान सिंह, सुरेंद्र सिंह यादव, इश्क लाल, सरोज, मनोज सिंह (मयूर), कमलेश प्रसाद, वीरेंद्र कुमार राय, पप्पू कुमार, सचिन सिंह यादव, सुमित कुमार प्रजापति, जयंती पांडेय, बृजभान पाल, आरिफ खान, विशाल पांडेय, कन्हैया वर्मा, कविता यादव आदि उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।