जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत व आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने व के लिए बुधवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर में रूट मार्च किया। पुलिस ने रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बलवन्त चौधरी के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी विधिभूषण मौर्या की मौजूदगी में कोतवाली पुलिस ने नगर में पुलिस बल के साथ आम जनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पैदल मार्च किया। बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों की सूक्षमता के साथ निगरानी कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नवयुवकों की चेकिंग व पूछताछ की गई। बाजारों में स्थित दुकानदारों से संवाद कर दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बेतरतीब खड़े संदिग्ध वाहनों का चेकिंग कर चालान किया गया। शराब की दुकानों के इर्द-गिर्द बैठे हुए शराबियों को नसीहत देते हुए सेल्समैन को यह निर्देशित किया गया कि दुकान के बाहर अधिक भीड़ इकट्ठा न करें। कोतवाली प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व शांति व्यवस्था स्थापित करने हेतु पैदल मार्च निकाला गया है। यातायात के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया है तथा नगर के विभिन्न जगहों पर सुरक्षा के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान लगातार चलता रहेगा।