जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय केंद्र पर चल रही बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा क्षेत्रीय छः महाविद्यालयों राज किशोर सिंह महाविद्यालय बरूईन, वशिष्ठ महाविद्यालय बघरी, स्व.चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर सेवराई, संत राम नारायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय बरूईन, रेशमी कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन अटरिया, शहजादा मुस्लिम महाविद्यालय कर्मा बहुअरा के पंजीकृत 526 छात्राध्यापक छात्राध्यापिकाओं के सापेक्ष 523 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 03 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
महाविद्यालय प्राचार्य/ केंद्राध्यक्ष प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के कुशल निर्देशन में महाविद्यालय केंद्र पर आयोजित परीक्षा नकल विहीन एवं अनुशासित तरीके से चल रही है। जिसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों का सहयोग मिल रहा है। परीक्षा की शुचिता हेतु केंद्राध्यक्ष प्रो अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ ने तीन सहायक केंद्राध्यक्ष क्रमशः प्रो.मदन गोपाल सिंहा राजनीतिशास्त विभाग, प्रो.अरुण कुमार रसायन विज्ञान विभाग एवं डॉ संजय कुमार सिंह इतिहास विभाग को सहायक केंद्राध्यक्ष एवं भूगोल विभाग की प्राध्यापिका डॉ नीतू सिंह व कार्यालय सहायक मनोज कुमार सिंह को अंतरिक उड़का दल नामित किया है।तिवारी ने बताया कि सघन चेकिंग के बाद भी एक भी परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा एवं विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुरूप शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। कक्ष परिप्रेक्षक के रूप में डॉ मातेश्वरी प्रसाद सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, राम लखन यादव, डॉ लाल चंद पाल, डॉ अमित कुमार, सौरभ कुमार सिंह, निलेश कुमार, प्रदीप कुमार सिंह आदि ने अपनी सेवाएं दी।