Skip to content

एडीएम ने फरियादियों की सुनी समस्या

जमानियां (गाजीपुर)। तहसील मुख्यालय के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को एडीएम अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान प्राप्त 67 शिकायती प्रार्थना पत्र में मौके पर 06 का निस्तारण किया गया। जिसमें राजस्व विभाग से 37, पुलिस विभाग से 07, विकास विभाग से 14, शिक्षा विभाग से 01, समाज कल्याण से 03, कृषि से 01, सिंचाई विभाग से 01, लोक निर्माण विभाग से 02, नगर पालिका परिषद से 01 प्रार्थना पत्र पड़ा।

एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए, जब तक शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं, तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। यह भी निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सकें और लाभान्वित हो सकें। उक्त मौके पर उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी, तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।