Skip to content

एनएच-24 पर बना बड़ा गड्ढा हादसे को दे रहा आमंत्रण

जमानियाँ (गाजीपुर)। जिम्मेदारों के सुस्ती का खामियाजा भुगतने के लिए राहगीर मजबूर हो गये है। स्थानीय स्टेशन बाजार के बाई पास रेलवे क्रासिंग के पास एनएच-24 पर बना बड़ा गड्ढा हादसे को आमंत्रित कर रहा है। जनपद को चन्दौली जनपद से जोड़ने वाली इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन बना रहता है। अतिव्यस्त सड़क होने के बावजूद ही यह सड़क उपेक्षा का शिकार बना हुआ। बरसात के दिनों में गड्ढा में पानी भर जाने व दर्जनों घरों के नाली का गंदा पानी गिरने के कारण सड़क पर उभरा विशाल गड्ढा हादसे को खुला आमंत्रण दे रहा है। इस मार्ग से आने-जाने वाले लोग गड्ढे को देख कर सहम जाते हैं। सड़क के आस-पास के लोग भी दिन-प्रतिदिन बढ़ते इस गड्ढे से परेशान हैं। प्रतिदिन इस गड्ढे को अपनी नजर से देखने वाले प्रशासन के बड़े पदाधिकारियों को भी इसकी फिक्र नहीं है।

एनएच पर बना बड़ा गड्ढा बदहाल व्यवस्था को आइना दिखा रहा है। जिम्मेदार लोगों की अनदेखी ने इस गड्ढे को इतना विशाल कर दिया है कि इससे होकर गुजरना खतरनाक हो गया है। इस मार्ग से यात्रा करने वाले लोग सड़क पर बने गये विशाल गड्ढे को देखकर सहम जाते हैं।
जिले को चन्दौली जनपद के एनएच-2 को जोड़ती है सड़क
जिले के लोगों के लिए एनएच-24 की उपयोगिता बेहद अहम है। यह सड़क न सिर्फ जिले को चन्दौली जनपद से जोड़ती है, बल्कि जनपद के सैकड़ों गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है। यह सड़क एनएच-2 से जुड़ते हुए पड़ोसी जिला चन्दौली तथा वाराणसी सहित अन्य जिलों को जोड़ने में महत्वपूर्ण कड़ी है। इस कारण सड़क पर वाहनों का दबाव काफी अधिक है। सुबह से देर रात तक इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन होता है। वहीं, प्रतिदिन दर्जनों स्कूल के वाहन इसी मार्ग से बच्चों को लेकर गुजरते हैं। ऐसे में सड़क की बदहाल स्थिति को देख वाहन चालक भी सहम जाते हैं। किसी दिन गड्ढे में कहीं वाहन पलट न जाए, इसकी आशंका से लोग भयाक्रांत है।
प्रशासन की चुप्पी बना चर्चा का विषय
एनएच पर बने बड़े गड्ढे पर प्रशासन की चुप्पी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रतिदिन तहसील के उच्चाधिकारियों की गाड़ी इधर से ही गुजरती है लेकिन किसी का ध्यान इस गड्ढे की तरफ नहीं जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। लगता है कि हादसे के बाद ही प्रशासन जागेगा। प्रशासन की अनदेखी से गड्ढे की लंबाई चौड़ाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
नाली का पानी बना परेशानी का कारण
रेलवे क्रासिंग के पास एनएच-24 के किनारें बने मकान व दुकान का पानी सड़क पर आने से पानी में गुजरते वाहनों के कारण गड्ढा बन गया है। इसके लिए स्थानीय लोग कम जिम्मेवार नहीं है। सड़क पर गन्दा पानी न गिरे तथा करोड़ के खर्च से बनी सड़क बर्बाद न हों, इसके लिए किसी स्तर पर प्रयास नहीं किया गया। इस अनदेखी ने इस महत्वपूर्ण सड़क को जहाँ-तहाँ बर्बाद कर दिया है।