जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय विकासखंड में शनिवार को नवागत खंड विकास अधिकारी ने पदभार ग्रहण किया और परिसर सहित कार्यालयों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार राव ने पदभार ग्रहण करने के बाद परिसर में स्थित पंचायत कार्यालय‚ परिसर‚ समिति कार्यालय‚ सभागर‚ ब्लाक प्रमुख कक्ष‚ आवास परिसर आदि का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने ब्लाक प्रमुख कार्यालय में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा सहित ग्राम प्रधान संग बैठक कर ग्रामीण अंचलों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। केंद्र व प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं का समुचित लाभ पात्रों को मिले, इसके लिए सभी ईमानदारी से कार्य करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गांव में पानी निकासी‚ अमृत सरोवर योजना‚ पोखरा एवं तालाब सुंदरीकरण आदि सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने चेताया कि कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा कार्यशैली में सुधार न होने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने साफ सफाई सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य धनंजय कुशवाहा‚ अनिल यादव‚ अशोक यादव‚ रजनी कांत यादव‚ मुकेश‚ अक्षय कुमार‚ अजय कुमार‚ दयानंद यादव‚ हरवंश यादव आदि मौजूद रहे।