गाजीपुर 15 जुलाई, 2023 (सू0वि0)। विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति की समीक्षा बैठक शनिवार को रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।बैठक अध्यक्षता समिति के सभापति आशुतोष सिन्हा ने की। समिति में दो अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
समिति ने समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग, व्यापार कर, परिवहन विद्युत, शिक्षा, चिकित्सा, एवं अन्य विभागो के सम्बन्ध में जानकारी ली। व्यापार कर एवं आबकारी विभाग की राजस्व वसूली मे विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध न करा पाने के कारण सभापति ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी से स्पष्टिकरण एवं सम्बन्धित विभाग की राजस्व वसूली से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी तैयार कर समिति को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होने परिवहन विभाग के द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यो की सराहना भी की।
सभापति द्वारा समिति के माध्यम से अधिकारियों को प्राप्त शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होने उपजिलाधिकारी कासिमाबाद को भैसड़ा गावं के लेखपाल उपेन्द्र राय द्वारा गाव के अराजी संख्या 187 एवं 194 पर गलत रिपोर्ट लगाने पर अगले तीन दिनो के भीतर जांच कराकर निस्तारण कराने एवं ग्राम सुरवत में 33 चक मार्ग की सही पैमाईस कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त समिति ने अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु प्राप्त शिकायत पत्र जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया। उन्होने जनपद में खराब ट्रास्फार्मरो को निश्चित समय पर बदलने, बोगना एवं बौरी गांव में ओवरलोड ट्रांसफार्मर का लोड बढाने, जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी को विद्यालयो में अधिक से अधिक नामांकन कराने पर बल देने, मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सालयो पर समुचित चिकित्सीय सुविधाए उपलब्ध कराने तथा गॉवो मे सफाई कर्मचारियो द्वारा की जा रही लापरवाहियो के शिकायतो को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने एवं गावो मे साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। बैठक में विधायक जंगीपुर डा0 वीरेन्द्र यादव, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, एवं समस्त जनपदस्तारीय अधिकारीगण उपस्थित थे।