Skip to content

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में काउंसिलिंग 24 जुलाई से

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में काउंसिलिंग/प्रवेश संबंधी बैठक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा “शास्त्री” की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में प्राचार्य प्रो.”शास्त्री” ने कहा कि हम गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित हैं। भारत के प्रत्‍येक छात्र एवं छात्रा को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने का मौलिक अधिकार है और शिक्षा ऐसी हो जो बुनियादी पढ़ाई-लिखाई और बुद्धि कौशल अर्जित करने में उनकी हर स्तर पर मदद हो चाहे वह कहीं से भी आए हों, बिना भय आनन्‍दपूर्वक सीखें तथा सुखद भविष्य महसूस करते हुए पढ़ने की प्रक्रिया में शामिल हों। प्रवेश समिति के संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह ने समिति को बताया कि बी.ए.प्रथम वर्ष में 903 सीटों के सापेक्ष प्रवेशार्थियों आवेदन पत्र कम प्राप्त हुए हैं। इस स्थिति पर सम्यक विचार करते हुए प्रवेश समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि प्रवेश परीक्षा के बजाय सीधे छात्रों की काउंसिलिंग प्रारंभ की जाय ताकि नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन समय से आरंभ किया जा सके। काउंसिलिंग की तिथि 24 से 30 जुलाई निश्चित की गई। आवेदन किए प्रवेशार्थियों से हाई स्कूल इंटर परीक्षा का अंक पत्र प्रमाण पत्र स्थानांतरण प्रमाणपत्र चरित्र प्रमाण पत्र आधार कार्ड एवं जाति/संवर्ग संबंधी प्रमाण पत्र के साथ स्वयं उपस्थित होकर अपनी काउंसिलिंग करा लें जिससे कक्षाएं संचालित की जा सकें।बैठक में प्रवेश समिति के सदस्यगण प्रो अरुण कुमार, डा. सौरभ कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी सहायक आचार्य हिंदी अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।