जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने पर्यावरण संतुलन कायम रखने के साथ ही धरा को हरा-भरा बनाने के लिए पौधरोपण किया।
इस दौरान परिसर में विभिन्न प्रजाति के 70 पौधे का रोपण कर वृहद रूप से वृक्षारोपण का संदेश दिया गया।
प्रति वर्ष पौधरोपण की अपील करते हुए एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने कहा कि वृक्ष प्रकृति की एक अनमोल देन है। वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वृक्ष हमारे परम हितैसी निःस्वार्थ सहायक अभिन्न मित्र हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली में वृक्षों का अत्यधिक महत्व है। वृक्ष मानव को बेहतर जीवन देने के साथ ही बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करता है, इसलिए पौधरोपण अतिआवश्यक है। वन व पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा तभी भविष्य सुरक्षित व संरक्षित रह सकता है। उक्त मौके पर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर दिग्विजय तिवारी, कां० प्रवीन चौहान, अरुण यादव, शाहिद खान आदि लोग मौजूद रहे।