जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी देश दीपक पाल ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें चार स्वस्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले।
इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिला डिलीवरी कक्ष, वार्ड व साफ-सफाई व्यवस्था तथा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने 4 स्वास्थ्यकर्मियों के अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा तैनात चिकित्सकों व अन्य स्टाफ सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पीएचसी में आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े तथा गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए है। उक्त मौके पर केंद्र प्रभारी डा, रवि रंजन, डा, रमेश रत्नाकर, अमित कुमार चौरसिया, विपिन कुशवाहा, महेंद्र सिंह, सुनील कुमार भास्कर, मोहित कुमार, सुभाष गुप्ता, कमला यादव, सीमा देवी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।