Skip to content

अर्थशास्त्र के शिक्षार्थी नारद ने एनटीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर जेआरएफ के लिए अर्हता हासिल की

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र नारद पुत्र गोरेलाल सिंह ने एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट जून 2023 की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते जेआरएफ के लिए अर्ह घोषित हुए।

ध्यातव्य है कि नारद ने हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय से सत्र 2020-21 में स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र की परीक्षा 73 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करते हुए महाविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया था। मूल रूप से आगरा जनपद के हंसपुरा (तांतपुर) गाँव का निवासी यह छात्र अपने चाचा प्रो.सुरेन्द्र सिंह तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर बिहार के अभिभावकत्व यह तैयारी कर सफलता पाई है।प्रोफेसर सिंह शिक्षक के रूप में सेवारत होने साथ विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।विदित हो कि नारद के चाचा जेआरएफ रहते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त किया है।
नारद की इस शानदार सफलता पर अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य प्रो.शरद कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’, विभाग के शिक्षक डॉ.ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ.जितेंद्र कुमार सिंह, महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी प्रो.अरुण कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.धर्मेंद्र यादव आदि ने छात्र को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी विभाग के सहायक आचार्य अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।