जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र में लगातार ट्रान्सफार्मर जलने व फाल्ट तथा उपभोक्ताओं की बढ़ती परेशानी के दृष्टिगत पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने मंगलवार को अधिशासी अभियन्ता से मुलाकात कर नाराजगी जाहिर करते हुए समस्या का यथाशीघ्र निदान हेतु कारगर कदम उठाने की बात कही।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर जला हुआ है तथा ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए उपभोक्ता दर-दर की ठोकरे खा रहा है तथा महीनों दिन ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है जबकि विद्युत विभाग के 72 घंटे में ट्रान्सफार्मर बदलने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। जले हुए ट्रांसफार्मर को विभाग न तो समय से बदल रहा है और न ही सुधार कार्य करा पा रहा है। ऐसे में क्षेत्रीय जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील क्षेत्र के ग्राम लहुआर में 25 केवीए, करमहरी 63 केवीए, ताजपुर-गायघाट 25 केवीए, गड़ही 63 केवीए, दरौली 63 केवीए, जुनेदपुर स्टेट ट्यूबवेल 25 केवीए, धनौता 25 केवीए, सोनहरिया 25 केवीए का ट्रान्सफार्मर जला हुआ है लेकिन विभाग उपभोक्ताओं को सिर्फ आश्वासन का घूट पिला रहा है। ताजपुर-गायघाट व गड़ही का ट्रान्सफार्मर बीते 2 माह से कई बार जला तथा विभाग कई बार लगवाया लेकिन ट्रान्सफार्मर लगाने के कुछ ही दिन बाद जल जा रहा है वही स्टेट ट्यूबेल का ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से नलकूप का संचालन नहीं हो पा रहा जिससे किसानों की धान रोपाई का काम बाधित हो रहा है तथा जर्जर विद्युत व्यवस्था के कारण बढ़ते फाल्ट से उपभोक्ताओं का दैनिक जीवन प्रभावित हो गया है। इन सभी समस्याओं को तत्काल दूर किया जाय ताकि उपभोक्ता सहित किसान खुशहाल हो सके। इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता हेमन्त कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए स्टीमेट भेजा गया है तथा वर्कशॉप पर तेल न होने के कारण जला हुआ ट्रांसफार्मर अभी तक बदला नहीं गया। तेल आ गया है एक हफ्ते में स्थिति सामान्य हो जायेगी। उक्त मौके पर सपा विधान सभा अध्यक्ष अनिल यादव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव, राष्ट्रीय सचिव शशिकांत भारती, कृष्णानन्द मौर्या, मनोज यादव, गिरीश राय, कामरान खाँ, विकास सिंह, सद्दाम खाँ आदि लोग मौजूद रहे।