Skip to content

कोतवाली में 185 मुकदमे के सापेक्ष 24 लंबित

जमानियाँ (गाजीपुर)। आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री गंभीर हैं और प्रदेश में अपराध बर्दाश्त नहीं किये जाने का फरमान की वजह से लगातार पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र के शांति व्यवस्था‚ अपराध नियंत्रण‚ कानून व्यवस्था आदि को लेकर लगातार अर्दली रूम एवं समीक्षा‚ मुकदमों के निस्तारण को लेकर की जा रही बैठकों‚ निर्देशों का नतीजा रहा कि कोतवाली में 185 मुकदमे के सापेक्ष 24 लंबित है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अर्दली रूम‚ लंबित मुकदमों कि लगातार फीडबैक के साथ समय समय पर समीक्षा एवं अन्य क्रियाकलापों कि वजह से कोतवाली में जनवरी 2023 से अब तक दर्ज 185 मुकदमे में से 24 लंबित है। जबकि इस बीच 110 जी मिनी गुंडा एक्ट के 65‚ गुंडा एक्ट के 20 और गैंगस्टर के तहत एक के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसके साथ ही एक के विरुद्ध जिला बदर कि कार्रवाई की गई है। ऐस पहली बार है कि महिला संबंधित अपराधों को रोकने के लिए गुंडा एक्ट तहत निरूद्ध करने कि कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि कोतवाली में दर्ज मुकदमों कि लगातार समीक्षा होती है और अधिकारियों के निर्देश की वजह से लंबित मुकदमों में कमी आई है।