जमानियां (गाजीपुर)। “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत देश के वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय तहसील मुख्यालय के सभागार में बुधवार को उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने समस्त कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को हम सभी को आजाद हुए 76 साल पूरे हो जाएंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू किया गया है। 30 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में देश की सभी पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा। इस दौरान देशभर की पंचायतों की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ‘अमृत वाटिका’ बनेगी। अमृत वाटिका बनाने के लिए देशभर से 7500 कलशों में मिट्टी मंगाया जायेगा। उक्त मौके पर तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव, राहुल कुमार, शैलेंद्र सिंह यादव सहित क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो आदि कर्मी उपस्थित रहे। फोटो