गाजीपुर 10 अगस्त, 2023 (सू0वि0)। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विकासखंड के कैथवलिया में प्रभात फेरी करवाया गया।
जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय ने कहा की भारत की आज़ादी के 75 वर्ष के पूरे होने और आजादी के अमृतमहोत्सव का समापन करने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान हमारे देश के शहिद स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है। आजादी की लड़ाई एक संग्राम था, जिसमें आजादी के लिए ना जाने कितने योद्धाओं ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आजादी की यह लड़ाई समूचे भारत में लड़ी गई, जिसके अलग राज्य और हिस्सों के सेनानियों ने स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना योगदान दिया। अब एक आजाद देश के नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य बनता है, की हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान दें। कैथवलिया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गढ़ एवं विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक गढ़ एवं कैथवलिया के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। सबका स्वागत प्राथमिक विद्यालय कैथवालिया की प्रिंसिपल रिंकू सिंह ने किया और सबका धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सदर विकासखंड खुशबू वर्मा ने किया।