Skip to content

नहरों में टेल तक पानी न पहुचने की किसानों ने डीएम से की शिकायत

गाजीपुर 17 अगस्त, 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय के कान्फ्रेस हाल में 16 अगस्त, 2023 को दिन बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

किसानों ने मुख्य रूप से नहरों में पानी न पहुचने की शिकायत की। विकास खण्ड करण्डा के कृषक अरूण सिंह द्वारा बताया गया कि माइनर मुडरभा देवकली पम्प कैनाल में 07 वर्षो से टेल तक पानी नही पहुच पाता हैं तथा विकास खण्ड जमानियॉ में बाबू लाल मानव द्वारा शिकायत की गयी कि हरपुर माइनर डोमनपुर में कुलावा न होने से सिचाई नही हो पा रही है। विकास खण्ड सदर में कृषक राम मूरत कुशवाहा द्वारा सिंचाई के लिए देवकली पम्प नहर से डिलिया माइनर तक आज तक पानी नही पहुच पाया है। इस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारी अभियन्ता को निर्देश दिया कि लगातार पेट्रोलिंग कर सभी टेलो तक पानी पहुचाना सुनिश्चित कराये, काई भी नहरों में बन्धा बना कर पानी न रोके। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिशासी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता की बैठक बुलाकर नहरो तक पानी पहुचायी जाय, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को अवगत कराया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु अभियान चल रहा है। कृषक क्रेडिट कार्ड बनावाले। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ फसलो का 02 प्रतिशत देकर बीमा हो जाता है। कृषकों द्वारा बताया गया कि जमानियॉ में उमरगंज गॉव की आई0डी0 नही बन पा रही है। जिससे किसानों को योजना का लाभ नही मिल पा रहा है खराब ट्रान्सफार्मर को नही बदला जा रहा है। जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि  खराब व जले ट्रान्सफार्मर को किसी भी दशा में तीन दिन के अन्दर ठीक करा लिया जाय। इसी तरह जसदेवपुर व रानीपुर में पी0ओ0एस0 मशीन खराब होने के कारण उर्वरक की बिक्री बाधित होने की बात बताई। अनुप राय द्वारा पशुओं में टीकाकरण न होने की समस्या बताई जिसपर पुश चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल पशुओं की जॉच कर टीम बनाकर घर-घर जारक टीकाकरण करायी जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, एवं अन्य सम्बनिधत अधिकारी भारी संख्या में कृषक उपस्थित रहें।