जमानियाँ (गाजीपुर)। 91 यूपी बटालियन एनसीसी मुगल सराय के कमांडिग ऑफिसर कर्नल पी.के. मिश्रा की उपस्थित एवं निर्देशन में मंगलवार 22 अगस्त को हिन्दू इंटर कॉलेज और एस.के.बी.एम.कालेज दिलदार नगर के छात्र और छात्राओं नें एन.सी.सी में भर्ती के लिए अपना जोश और दमखम दिखाया।
भर्ती के लिए दौड़, सीट अप ,पुश अप में हिंदू इंटर कॉलेज के एस डी एस डब्लू के 179 में से 53 तथा जेडी जे डब्लू के 61 में 33 प्रतिभागी तथा एस.के.बी.एम. के 97 मे 37 प्रतिभागी लिखित परीक्षा के लिए अर्ह पाये गये। कैडेट्स से बातचीत के दौरान कर्नल मिश्रा जी ने उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। सुबेदार मेजर बलराम तुरूंग एवं सुबेदार के.सी. ठकुरेला ने कहा कि एन सी सी लेने का मतलब सिर्फ फौज में ही जाना नहीं है बल्कि किसी भी क्षेत्र में जाकर देश की बेहतरीन सेवा करना है। इस अवसर पर नायब सुबेदार रोशन तुरूंग, कुलदीप कुजूर, हवलदार विशाल तवांग, आले,वीरपाल सिंह भूषण चंद्र ,ओम तुरूंग, राजेन्द्र तिवारी, लाल बाबू, सरोज कुमार, विनोद कुमार, प्रधानाचार्य अवधेश कुमार
एसोसिएट एन सी सी आफिसर रामजी प्रसाद, संतोष कुमार पाटिल, गुलाम सर्वर, सचिन यादव विकास, सरवन, नरगिस, प्रेमा, चांदनी इत्यादि कैडेट उपस्थित थे।