जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन आरोग्य मेले का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें 65 मरीजों का इलाज किया गया। जबकि क्षेत्र के अभईपुर गांव स्थित पीएचसी में डॉक्टर के अभाव में एक भी मरीज नहीं देखा गया।
सुबह दस से इन केंद्रों पर मरीजों के आने का क्रम शुरू हो गया है। अधिकतर मरीज डायरिया‚ पेट दर्द‚ उल्टी‚ दस्त से संबंधित मरीज रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 9:30 बजे से ही मरीज आने लगे तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रवि रंजन ने एक एक मरीज को देखना शुरू कर दिया और फार्मासिस्ट सुनिल भास्कर‚ मोहित कुमार और महेंद्र सिंह ने दवा वितरण की कमान संभाल रखी थी। उन्होंने बताया कि अधिकतर मरीज डायरिया‚ पेट दर्द‚ उल्टी‚ दस्त आदि से संबंधित मरीज अधिक आए। दोपहर करीब 2 बजे तक मरीजों को देखा गया। जिनको उचित परामर्श और दवा का वितरण किया गया। वही अभईपुर गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की तैनाती न होने के कारण एक भी मरीज नहीं देखा गया। मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र से मायूस वापस लौटना पडा। अस्पताल के परिसर में पानी लगा हुआ था और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अस्पताल खोल कर बैठा था।