Skip to content

खुली बैठक में चकबंदी कराने को लेकर हुई चर्चा

जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के मथारा गांव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन सोमवार की सुबह किया गया। जिसमें गांव में चकबंदी कराने को लेकर चर्चा की गई।

ग्राम प्रधान मिर्जा शमशाद वेग ने बताया कि गांव में चकबंदी कराये जाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम में आज तक कभी चकबंदी नहीं हुई है। जिससे ग्राम में सार्वजनिक भूमि उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि छोटे काश्तकारों की छोटी छोटी भूमि एकजाई हो जाएगी‚ ग्राम में आबादी विस्तार हेतु भूमि‚ चकरोड‚ नाली‚ खेल का मैदान आदि मद की भूमि मिल जाएगी। इस प्रस्ताव का समिति के सदस्यगणों ने समर्थन किया। इस अवसर पर बुद्धि सागर‚ मिर्जा इंतजार बेग‚ शवनम‚ मिर्जा असगर बेग‚ अब्दुल आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।