Skip to content

सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया राखी उत्सव

जमानियाँ (गाजीपुर)। खुशी, सांस्कृतिक समझ और भाई-बहन के प्यार का सार जगाने के लिए नगर स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को राखी उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपने हाथों से राखी बनाई तथा छात्र भइयों के कलाई पर राखी बांधा। छात्र भईयों ने बहनों की रक्षा का बचन दिया।

प्रिंसिपल एल डी जेना ने बताया कि रक्षा बंधन भाइयों और बहन के बीच सच्चे प्यार और बंधन का प्रतीक है। इस पर्व का गहरा महत्व है। पौराणिक काल से ही बहन अपने भाईयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है तथा भाई अपने बहन की रक्षा का बचन देता है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार की रंगीन राखियाँ बनाईं जो उनकी मौलिकता और रचनात्मकता को प्रदर्शित करती हैं।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने छात्रों की रचनात्मकता और हमारे शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना करते हैं। उक्त मौके पर प्रबन्धक सत्यप्रकाश मौर्य सहित शिक्षकगण मौजूद रहे।

राखी तैयार करती छात्राएं