जमानियां (गाजीपुर)। बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह के नेतृत्व में बुधवार को तहसील परिसर से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिरीक्षक के खिलाफ जुलूस निकालकर विरोध किया।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार और पुलिस की तानाशाही रवैये को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा की जब तक हापुण जिले में अधिवक्ताओं के साथ न्याय नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि हापुण जिले में अधिवक्ताओं के उपर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज की घटना को शासन द्वारा संज्ञान लेने के बाद भी कोई सार्थक कार्यवाई न होना सरकार की कमजोरी को प्रदर्शित करता है। जब तक सार्थक कार्यवाई नहीं हो जाती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। श्री सिंह ने पुरजोर ढंग से विरोध जताते हुए कहा की मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिरीक्षक भी कार्यवाही करने से पीछे हट रहे हैं लेकिन बार एसोसिएशन जमानियां के समस्त अधिवक्ता हापुण जिले के अधिवक्ताओं को न्याय के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। इस अवसर पर अधिवक्ता सोहन यादव, लखेश्वर सिंह, अशोक कुमार यादव ,अशोक कुमार सिंह,कमल कांत, बजरंगी यादव, सुनील कुमार, बृजेश ओझा, मेराज हसन, राम जी राम, सुरेंद्र प्रसाद, राम जी राय आदि अधिवक्तागण शामिल रहे।