Skip to content

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में 06 तिथियां निर्धारित

गाजीपुर । अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त  पुनरीक्षण सम्बन्धी कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन दिनांक 27 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27 अक्टूबर 023 शुक्रवार से 09 दिसंबर 2023 दिन शनिवार तक, विशेष अभियान की तिथियां दिनांक 04 नवंबर 2023 शनिवार, 05नवंबर 2023 रविवार, 25 नवंबर 2023 शनिवार, 26नवंबर 2023 रविवार, 02दिसंबर 2023 शनिवार, 03दिसंबर 2023 रविवार, दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 26 दिसंबर .2023 दिन मंगलवार तक, निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 शुक्रवार को होगा। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में विशेष अभियान की 06 तिथियां निर्धारित है।  उन्होने उक्त तिथि पर अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम पंजीकृत कराने की अपील की है। पुनरीक्षण अवधि का यह अंतिम अवसर है।