Skip to content

आगामी त्योहारों को देखते हुए अभियान चलाकर संग्रहित किया गया नमूना

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देशन में नवरात्रि/दशहरा पर्व के अवसर पर अभियान चलाकर कुल 08 नमूना संग्रहित किया गया,  सैदपुर गाजीपुर स्थित शिवम टेडर्स प्रतिष्ठान से सिंघाडा का आटा का 01 नमूना एवं गाय का घी का 01 नमूना। बिहारीगंज डगरा गाजीपुर स्थित लाखा मार्ट प्रतिष्ठान से कमल गट्टा का 01 नमूना एवं सिंघाडा का आटा का 01 नमूना।  महुलिया गाजीपुर स्थित राधे ट्रेडर्स प्रतिष्ठान से सिंघाडा का आटा का 01 नमूना एवं मखाना का लावा का 01 नमूना।

सिरगिथा बाजार गाजीपुर स्थित जन्नत अली के प्रतिष्ठान से मूॅगफली का दाना का 01 नमूना एवं किशमिश का 01 नमूना। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही आर0पी0 सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अवधेश कुमार, गुलाब चन्द गुप्त, राजीव कुमार सिंह एवं विरेन्द्र यादव की टीम द्वारा की गयी।