Skip to content

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

जमानिया। नगर पालिका प्रशासन द्वारा कार्यमुक्त किये जाने के खिलाफ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा और दो माह का मानदेय व 16 माह का ई.पी.एफ दिलाये जाने की मांग की है।

नगर पालिका परिषद द्वारा कार्यमुक्त किये गए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों नगर पालिका परिषद में 9 वर्षो से कार्यरत थे। हम लोग को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर बिना कारण बताये कार्यमुक्त कर दिया गया है। साथ ही सेवा अवधि का दो माह का मानदेय एवं 16 माह का ईपीएफ भी नहीं दिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि प्रकरण की जांच कर निष्कासित किए गए सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सेवा में वापस लेते हुए सेवा अवधि का दो माह का बकाया मानदेय व 16 महीने का ई.पी.एफ का भुगतान किया जाए। जिसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी को सौंपा। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और बकाया धनराशि जल्द दिलाया जाएगा। इस अवसर पर मुन्ना गुप्ता, मु. यूसुफ, फिरोज अहमद मोतीलाल राम, मृत्युंजय यादव‚ नूर आलम, सेराज हसन, जमेस, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे