गाजीपुर । अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त प्राचार्य/प्रधानाचार्य, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान को पत्र प्रेषित कर सूचित किया है कि भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है, जिसके तहत विशेष अभियान की तिथियां यथा दिनांक 04.11.2023(शनिवार), 05.11.2023(रविवार), 25.11.2023(शनिवार), 26.11.2023(रविवार), 02.12.2023(शनिवार) व 03.12.2023(रविवार), निर्धारित की गयी है। विशेष अभियान की तिथियों मे आयोग द्वारा अनुमोदित मतदेय स्थल जो आपके विभाग के अंतर्गत स्थापित है, पर अर्ह नागरिकों द्वारा मतदाता सूची में नाम पंजीकरण कराये जाने से संबंधित दिये जाने वाले दावे/आपत्तियों सम्बन्धित बी0एल0ओ0/पदाभिहित अधिकारियों द्वारा प्राप्त किये जायेंगे। अतएव विशेष अभियान की तिथियों को मतदेय स्थल के रूप में अनुमोदित विद्यालय/कार्यालय, समितियां, भवनों/केन्द्रो को खोलवाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का कष्ट करें। उक्त निर्देश के अनुपालन में किसी प्रकार की शिथिलता/विलम्ब कदापि न किया जाय। इसे निर्वाचन आवश्यक समझे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों संबंधी विशेष अभियान की तिथि हुई सुनिश्चित
- by ब्यूरो